धोनी के संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक की मांग, BCCI जर्सी नंबर 7 को करे रिटायर
16 अगस्त,नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आशा जताई है कि बीसीसीआई को धोनी की प्रसिद्ध जर्सी नंबर 7 को हमेशा के लिए क्रिकेट से हटा देना चाहिए।
16 अगस्त,नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आशा जताई है कि बीसीसीआई को धोनी की प्रसिद्ध जर्सी नंबर 7 को हमेशा के लिए क्रिकेट से हटा देना चाहिए। कार्तिक ने कहा कि बीसीसीआई का ऐसा करना धोनी के लिए एक शानदार विदाई होगी।
पूरे क्रिकेट जगत, फिल्मी हस्तियों तथा अन्य कई लोगों की तरह दिनेश कार्तिक ने भी ट्वीटर पर धोनी के लिए एक संदेश लिखा। कार्तिक ने लिखा कि, "यह हम दोनों की आखिरी फ़ोटो है जो हमनें आखिरी साल सेमीफाइनल मुकाबले के बाद ली थी। इस सफर के दौरान कई सुहानी यादें मिली। मैं आशा करता हूँ कि बीसीसीआई क्रिकेट से जर्सी नंबर 7 को हमेशा के लिए हटा दे। आपकों अपने जीवन की दूसरी पारी के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं।"
Trending
आपकों बता दें कि धोनी ने अपने डेब्यू के बाद से ही भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपने पैर जमा लिए जिसके कारण दिनेश कार्तिक को ज्यादा मौका नहीं मिला। इसके बावजूद दिनेश और धोनी में हमेशा एक खुशनुमा माहौल बना रहता है और दोनों मैदान के अंदर और बाहर एक अच्छे दोस्त है।
धोनी ने इंटरनेशनल करियर के दौरान कई मैच जीताऊ पारियां खेली है तथा बतौर कप्तान कई ऐसे हैरतअंगेज फैसले लिए है जिसने भारत की झोली में कई जीत दी है।