Advertisement

दिनेश कार्तिक नवंबर 2024 में इस विदेशी लीग में खेलेंगे,  राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन भी हैं उनकी टीम में

Dinesh Karthik, 2024 Abu Dhabi T10राशिद खान, जोस बटलर औऱ दिनेश कार्तिक 2024 आबू धाबी टी-10 लीग मे खेलते हुए नजर आएंगे। राशिद औऱ कार्तिक बांग्ला टाइगर्स का हिस्सा हैं, वहीं बटलर डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं नजर...

Advertisement
दिनेश कार्तिक नवंबर 2024 में इस विदेशी लीग में खेलेंगे,  राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन भी हैं उनकी टी
दिनेश कार्तिक नवंबर 2024 में इस विदेशी लीग में खेलेंगे,  राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन भी हैं उनकी टी (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 16, 2024 • 04:46 PM

Dinesh Karthik, 2024 Abu Dhabi T10राशिद खान, जोस बटलर औऱ दिनेश कार्तिक 2024 आबू धाबी टी-10 लीग मे खेलते हुए नजर आएंगे। राशिद औऱ कार्तिक बांग्ला टाइगर्स का हिस्सा हैं, वहीं बटलर डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं नजर आएंगे। बटलर के अलावा निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, महीश तीक्षणा भी इस टीम का हिस्सा हैं। जिन्हें ग्लैडिएटर्स ने रिटेन किया था। मथीशा पथिराना न्यूयॉर्क स्ट्राईकर्स के लिए खेलेगें। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 16, 2024 • 04:46 PM

स्ट्राईकर्स मौजूदा चैंपियन हैं, जिसने कीरोन पोलार्ड, सुनील नारायण, अकील हुसैन, मोहम्मद आमिर को रिटेन किया है।

Trending

लीजेंड्स लीग 2024 और एसए20 2025 के बाद आबू धाबी टी-20 तीसरा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है जिसके साथ कार्तिक जुड़े हैं। बता दें कि कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वह आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजी कोच औऱ मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे।

हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने वाले शाकिब अल हसन भी कार्तिक की टीम का हिस्सा हैं। 

आबू धाबी टी-10 लीग 2024 का मुकाबला 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेला जाएगा।

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स 

नए खिलाड़ी: मथीशा पाथिराना, डोनोवन फरेरा 

रिटेन किए गए खिलाड़ी: कीरोन पोलार्ड, मोहम्मद आमिर, सुनील नरेन, अकील हुसैन, मुहम्मद वसीम, मुहम्मद जवादुल्लाह 

डेक्कन ग्लेडियेटर्स 

नए खिलाड़ी: जोस बटलर, एनरिक ऩर्खिया, मार्कस स्टोइनिस 

रिटेन किए गए खिलाड़ी: महीश तीक्षणा, निकोलस पूरन , आंद्रे रसेल, टॉम कोहेर-कैडमोर, जहूर खान 

दिल्ली बुल्स 

नए खिलाड़ी: वानिंदु हसरंगा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मैथ्यू वेड 

रिटेन किए गए खिलाड़ी: रोवमैन पॉवेल, मुहम्मद रोहिद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, जेम्स विंस 

टीम आबू धाबी

नए खिलाड़ी: जॉनी बेयरस्टो, लॉकी फर्ग्यूसन, शिम्रोन हेटमायर, एएम ग़ज़नफ़र 

रिटेन किए गए खिलाड़ी: फिल साल्ट, नूर अहमद और काइल मेयर्स

नॉर्दर्न वॉरियर्स

नए खिलाड़ी: ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन, जॉनसन चार्ल्स, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब महमूद

रिटेन किए गए खिलाड़ी: कॉलिन मुनरो, अजमतुल्लाह उमरजई, अंकुर सांगवान

मॉरिसविले सैम्प आर्मी

नए खिलाड़ी: डेविड विली, इमाद वसीम

रिटेन किए गए खिलाड़ी : फाफ डु प्लेसिस, कैस अहमद, एंड्रीज गौस

बांग्ला टाइगर्स

नए खिलाड़ी: शाकिब अल हसन, राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन, इफ्तिखार अहमद, दिनेश कार्तिक

रिटेन किए गए खिलाड़ी: हजरतुल्लाह ज़ज़ई, दासुन शनाका, जोश लिटिल

चेन्नई ब्रेव जगुआर

नए खिलाड़ी: क्रिस लिन, नुवान तुषारा, थिसारा परेरा, डैन लॉरेंस, रस्सी वैन डेर डूसन

रिटेन किए गए खिलाड़ी: अयान खान, जॉर्ज मुन्से, भानुका राजपक्षे

यूपी नवाब

नए खिलाड़ी: रहमानुल्लाह गुरबाज, डेविड मालन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, आंद्रे फ्लेचर बोल्ट्स अजमान 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रिटेन किए गए खिलाड़ी: जेम्स नीशम, मुजीब उर रहमान, लुंगी एनगिडी, गुलबदीन नायब, हैदर अली
 

Advertisement

Advertisement