Dinesh Karthik, 2024 Abu Dhabi T10राशिद खान, जोस बटलर औऱ दिनेश कार्तिक 2024 आबू धाबी टी-10 लीग मे खेलते हुए नजर आएंगे। राशिद औऱ कार्तिक बांग्ला टाइगर्स का हिस्सा हैं, वहीं बटलर डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं नजर आएंगे। बटलर के अलावा निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, महीश तीक्षणा भी इस टीम का हिस्सा हैं। जिन्हें ग्लैडिएटर्स ने रिटेन किया था। मथीशा पथिराना न्यूयॉर्क स्ट्राईकर्स के लिए खेलेगें।
स्ट्राईकर्स मौजूदा चैंपियन हैं, जिसने कीरोन पोलार्ड, सुनील नारायण, अकील हुसैन, मोहम्मद आमिर को रिटेन किया है।
लीजेंड्स लीग 2024 और एसए20 2025 के बाद आबू धाबी टी-20 तीसरा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है जिसके साथ कार्तिक जुड़े हैं। बता दें कि कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वह आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजी कोच औऱ मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे।