दिनेश कार्तिक ने जेमिमा रोड्रिग्स को बताया कमेंट्री का नियम, महिला क्रिकेटर ने की टांग खिंचाई
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने हाल ही में द हंड्रेड के जरिए अपनी कमेंट्री का डेब्यू किया। भारत के पुरुष टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इसी बीच जेमिमा रोड्रिग्स का मजाक...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने हाल ही में द हंड्रेड के जरिए अपनी कमेंट्री का डेब्यू किया।
भारत के पुरुष टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इसी बीच जेमिमा रोड्रिग्स का मजाक उड़ाया और इसके बाद वो खुद ही उसके शिकार बन गए।
Trending
जेमिमा रोड्रिग्स के कमेंट्री डेब्यू करने के बाद ट्विटर पर दिनेश कार्तिक ने एक संदेश लिखा और कहा कि जेमिमा रोड्रिग्स को एक नियम याद रखना चाहिए कि उन्हें कभी भी अपने कमेंट्री के दौरान नासिर हुसैन और रॉब की की बात नहीं सुननी चाहिए।
दिनेश कार्तिक ने लिखा," शाबाश। आप शानदार थे। यह देखकर अच्छा लगा कि आपने कमेंट्री के दौरान ONLY की रूल का पालन किया। यह कभी भी नहीं सुनना चाहिए कि नासिर हुसैन और रॉब की क्या बोल रहे हैं।"
Thanks DK!!
— Jemimah Rodrigues (@JemiRodrigues) August 11, 2021
But rule? What rule? No one informed me that there were rules?!
दिनेश कार्तिक की इस बात का जवाब देते हुए रोड्रिग्स ने कहा कि उनको नासिर हुसैन और रॉब की ने कहा है कि वो कार्तिक की बात कभी ना सुने।
बता दें कि एक तरफ जहां इंग्लैंड में द हंड्रेड का खुमार है तो वही दूसरी तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है।