Advertisement

चीते से भी तेज धोनी की स्पीड से मात खा गया दिल्ली का दो बल्लेबाज, स्टंप आउट हुआ और चलते बना पवेलियन

2 मई। चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने घर एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ टीमों की

Advertisement
चीते से भी तेज धोनी की स्पीड से मात खा गया दिल्ली का दो बल्लेबाज, स्टंप आउट हुआ और चलते बना पवेलियन
चीते से भी तेज धोनी की स्पीड से मात खा गया दिल्ली का दो बल्लेबाज, स्टंप आउट हुआ और चलते बना पवेलियन (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 02, 2019 • 12:53 PM

2 मई। चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने घर एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ टीमों की तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 02, 2019 • 12:53 PM

चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिरन इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे। रैना और धोनी की पारियों के दम पर चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे और फिर ताहिर की अगुआई में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया। 

Trending

धोनी ने अंत में 22 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के मार चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। धोनी ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी विकेटकीपिंग से भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस मैच में धोनी की बिजली जैसी फुर्ती से रवींद्र जडेजा को दो अहम विकेट मिले इसमें दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट शामिल है। चेन्नई के लिए ताहिर के अलावा जडेजा ने तीन, दीपक चाहर और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिए। 

धोनी ने सबसे पहले दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को अपनी तेजी का शिकार बनाया और केवल 0.16 सेंकेड्स के अंदर स्टंप आउट कर अय्यर को कोई मौका नहीं दिया।

वहीं क्रिस मॉरिस को भी धोनी ने स्टंप आउट कर हर किसी को हैरान कर दिया। धोनी की इस तेजी को देखकर हर क्रिकेट पंडित हैरान है। देखिए वीडियो►

Advertisement

Advertisement