आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हरा दिया। इस हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शुक्रवार को क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के अलावा एक और टूर्नामेंट शुरू करने के लिए कहा है, जिससे नए टैलेंट का पता लगाया जा सके।
गुरुवार को पोलार्ड की टीम को श्रीलंका के हाथों 20 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिससे गत चैंपियन वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। टीम में ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों को रखने जाने पर कप्तान से कई सवाल पूछे गए।
ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अगली पीढ़ी को शामिल करने के बारे में पूछे जाने पर पोलार्ड ने कहा' "मुझे इस सवाल को सुनकर खुशी हुई। मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसने हमें पिछले कुछ समय से परेशान किया है। आप जानते हैं पिछले 10 सालों या उससे भी ज्यादा समय से कोई नया टैलेंट नहीं आया है, जिसकी वजह से अपने वही लोगों को मौका देना पड़ रहा है, जो टी-20 खेल रहे हैं।