पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर अक्सर अपने बयानों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं और सोशल मीडिया पर फैंस गंभीर को उनके बेबाक बयानों के चलते काफी ट्रोल भी करते रहते हैं लेकिन इन सबसे दूर उनकी पत्नी नताशा जैन गंभीर लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं और गंभीर भी उन्हें मीडिया के सामने नहीं आने देते हैं। यही कारण है कि गंभीर की पत्नी नताशा जैन गंभीर के बारे में बहुत कम लोग बात भी करते हैं लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके बारे में सबकुछ बताएंगे।

नताशा एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। वो दिल्ली के एक करोड़पति बिजनेसमैन की बेटी हैं। कुछ लोगों का मानना है कि गंभीर और नताशा ने अरेंज्ड मैरिज की है लेकिन कुछ लोगों के मुताबिक, ये दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते थे और इनकी लव मैरिज हुई है। गौतम गंभीर और नताशा जैन की शादी 28 अक्टूबर 2011 में हुई थी।



