Advertisement

इंग्लैंड के खेमे में डर का माहौल, अब डॉम बेस ने डिलीट किया अपना ट्विटर अकाउंट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के इंटरनेशनल सस्पेंशन के बाद सभी इंग्लिश खिलाड़ी सचेत हो चुके हैं। रॉबिन्सन की जगह डोम बेस को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है लेकिन अपनी सेलेक्शन के कुछ ही

Advertisement
Cricket Image for इंग्लैंड के खेमे मे डर का माहौल, अब डॉम बेस ने डिलीट किया अपना ट्विटर अकाउंट
Cricket Image for इंग्लैंड के खेमे मे डर का माहौल, अब डॉम बेस ने डिलीट किया अपना ट्विटर अकाउंट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 09, 2021 • 09:16 AM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के इंटरनेशनल सस्पेंशन के बाद सभी इंग्लिश खिलाड़ी सचेत हो चुके हैं। रॉबिन्सन की जगह डोम बेस को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है लेकिन अपनी सेलेक्शन के कुछ ही देर बाद बेस ने एक ऐसा काम किया जिसने इंग्लिश खेमे में हलचल मचा दी है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 09, 2021 • 09:16 AM

रॉबिन्सन के 8 साल पुराने ट्वीट्स के वायरल होने के बाद इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड भी काफी एक्टिव हो चुका है और अब, बेस ने अपने ट्विटर अकाउंट को डिलीट करके सनसनी फैला दी है। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि इंग्लिश खिलाड़ी ने ये कदम क्यों उठाया, लेकिन रॉबिन्सन के साथ जो कुछ हुआ उसके बाद यह एक एहतियाती कदम लग रहा है।

Trending

अभी तक यह पता चला है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पिछले दिनों रॉबिन्सन के ट्विटर पोस्ट की जांच कर रहा है और रॉबिन्सन के साथ-साथ एक और अंग्रेज खिलाड़ी को भी इस तरह के 'आपत्तिजनक' ट्वीट पोस्ट करते हुए पाया गया है। बोर्ड ने अभी तक खिलाड़ी की पहचान का खुलासा नहीं करने का फैसला किया है, लेकिन लगता है कि उक्त स्थिति ने इंग्लैंड के खेमे में काफी क्रिकेटरों को सतर्क कर दिया है।

 

इसी बीच आपको ये भी बता दें कि बेस के टीम में शामिल होने के बाद ही उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने भारत के नेशनल एंथम का मज़ाक उड़ाया था। बेस की इस पोस्ट के वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा भी दिखने लगा है। ऐसे में ये हो सकता है कि इसी के चलते बेस ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट किया है।

Advertisement

TAGS
Advertisement