रोहित शर्मा ()
नई दिल्ली, 9 जून (CRICKETNMORE): भारत के बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा को डिजिटल कॉमिक सीरीज 'हाइपर टाइगर्स' में सुपरहीरो के किरदार में देखा जाएगा। गुरुवार को जारी हुई इस सीरीज के बारे में रोहित ने कहा कि खेल जगत से कुछ दिनों के लिए अलग होकर उन्होंने अपनी दूसरी पसंद के लिए वक्त निकाला।
रोहित ने हालांकि, यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इससे उन्होंने फिल्म जगत में प्रवेश किया है।
मुंबई के बल्लेबाज रोहित ने कहा कि ग्राफिक इंडिया, ब्रिटेन की आईएसएम कोमिक्स और कोर्नोस्टोने स्पोर्ट के साथ साझेदारी से लांच की गई कॉमिक सीरीज उनके प्रशंसकों तक पहुंचने का माध्यम है।