Advertisement

यशस्वी जायसवाल को लेकर बोले गौतम गंभीर, कहा- उनसे ज्यादा उम्मीद ना करें

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने जा रही है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap December 24, 2023 • 20:18 PM
यशस्वी जायसवाल को लेकर बोले गौतम गंभीर, कहा- उनसे ज्यादा उम्मीद ना करें
यशस्वी जायसवाल को लेकर बोले गौतम गंभीर, कहा- उनसे ज्यादा उम्मीद ना करें (Image Source: Google)
Advertisement

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है वो तबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। वहीं वो अब साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जानें वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। वहीं अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जायसवाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और कहा कि यशस्वी जायसवाल पर ज्यादा बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। 

गंभीर ने कहा कि, "बेहद अलग चुनौती, तेज आक्रमण और परिस्थितियां क्योंकि वेस्टइंडीज के पास उपमहाद्वीप प्रकार के विकेट हैं। यहां, जब आप मार्को यानसेन, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी या नांद्रे बर्गर खेलेंगे, तो उछाल होगा। यशस्वी जायसवाल के पास फ्रंट और बैक दोनों फुट का खेल है, लेकिन यह एक बहुत अलग चुनौती होगी। मेरा मानना ​​है कि इस अनुभव से वह और बेहतर हो जायेंगे। इतनी उम्मीद मत कीजिए कि कोई युवा खिलाड़ी आएगा और पहले ही मैच में शतक या दोहरा शतक बना देगा।"

Trending


पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, "वह ऐसा कर सकते है (शतक बना सकते है) लेकिन अगर वह 25-30 रन भी बनाता है और भारत को शुरुआत देता है, तो वह एक बेहतर खिलाड़ी बनकर घर जाएगा, चाहे वह यशस्वी जायसवाल हो, शुभमन गिल हो या श्रेयस अय्यर हो। 10-15 साल पहले जब खिलाड़ी अपने पहले दौरे पर साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया जाते थे तो हम उनकी इतनी जांच कभी नहीं करते थे। अगर कोई युवा खिलाड़ी पहली बार साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया जाता है, तो उसे उतनी ही आलोचना का सामना करना पड़ता है, जितनी उसे भारत में रन न बनाने पर झेलनी पड़ती।"

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरुआत 26 दिसंबर से होने जा रही है। पहला टेस्ट मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जाएगा। भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। क्या इस बार भारत टेस्ट सीरीज जीत पाएगा ये देखना शानदार होगा। 

Also Read: Live Score

2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन।


Cricket Scorecard

Advertisement