DPL 2021: बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक बार फिर अपनी हरकत की वजह से क्रिकेट जैसे जेंटलमैन गेम की छवि को खराब करने का काम किया है। ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में खेले गए मैच के दौरान शाकिब अल हसन ने गुस्से में आकर स्ंटप उखाड़कर फेंक दिया था और अंपायर को भी डराने की कोशिश की थी।
शाकिब अल हसन द्वारा की गई इस घटिया हरकत का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद शाकिब को माफी मांगनी पड़ी है। शाकिब अल हसन ने फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए माफी मांगी है। शाकिब अल हसन ने अपने माफी वाले पोस्ट में लिखा, 'प्रिय प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों, आज के मैच में मेरे व्यवहार से आहत हुए लोगों से मैं क्षमा याचना करता हूं। विशेष रूप से जिन्होंने घर बैठे मैच देखा था।'
शाकिब अल हसन ने आगे लिखा, 'मेरे जैसे अनुभवी क्रिकेटर से यह वांछनीय नहीं है, लेकिन कभी-कभी प्रतिकूल माहौल में भी ऐसा हो सकता है । ऐसी गलती के लिए सभी दलों, अधिकारियों, टूर्नामेंट से संबंधित अधिकारियों और आयोजन समिति से माफी । मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में ऐसे किसी काम में शामिल नहीं रहूँगा । सभी के लिए प्यार ।'