Advertisement
Advertisement
Advertisement

'द्रविड़ मेरे पास आए और कहा कि Hi मैं राहुल हूं, और मैं चौंक गया'

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपने करियर से संन्यास लेने के बाद कई युवा खिलाड़ियों का भविष्य बनाया है और उनमें से लगभग सभी खिलाड़ी भारत के लिए अपना डेब्यू या फिर आईपीएल में खेल

Shubham Shah
By Shubham Shah August 20, 2021 • 08:37 AM
Dravid came up to me & said Hi I'm Rahul, I was shocked, Says India seamer
Dravid came up to me & said Hi I'm Rahul, I was shocked, Says India seamer (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपने करियर से संन्यास लेने के बाद कई युवा खिलाड़ियों का भविष्य बनाया है और उनमें से लगभग सभी खिलाड़ी भारत के लिए अपना डेब्यू या फिर आईपीएल में खेल चुके हैं।

इसी बीच साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने राहुल द्रविड़ से जुड़ा एक खास किस्सा शेयर किया।

Trending


सकारिया ने कहा कि वो काफी चौंक गए थे जब राहुल द्रविड़ उनके पास आए और कहा कि 'Hi'.

अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को एक इंटरव्यू देते हुए चेतन ने कहा,"श्रीलंका में 2 सप्ताह का क्वारंटाइन बिताने के बाद हमलोगो साथ में बैठे थे। कुछ लोग बाहर वर्क आउट कर रहे थे और मैं पूल के साइड आराम कर रहा था जब राहुल सर आए और कहा, Hi Chetan, Rahul Here.' मैं हैरान रह गया क्योंकि मुझे विश्वास नहीं था कि सच में वो वही थे। मैं खड़ा हुआ और उन्हें भी Hi कहा।"

आगे बात करते हुए सकारिया ने कहा कि उन्होंने अपने बारे में बताया और साथ ही अपने परिवार के बारे में भी। चेतन सकारिया ने उनसे यह भी पूछा कि सौराष्ट्र में क्रिकेट कैसा चल रहा है और साथ ही उन्होंने सकारिया से उनके गेंदबाजी को लेकर तारीफ की।

बता दें कि चेतन सकारिया उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जो हाल ही शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर गई थी।


Cricket Scorecard

Advertisement