Shubman Gill After Headingley Test Loss: इग्लैंड क्रिकेट टीम ने लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत द्वारा मिले 371 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 5 विकेट गवाकर आसानी से जीत हासिल कर ली। बता दें कि बतौर कप्तान गिल का यह पहला मुकाबाल था औऱ हार के साथ उनका खाता खुला है।
गिल ने हार के बाद के बाद कहा कि कैच छूटना और निचले क्रम का योगदान न देना हमें महंगा पड़ा। लेकिन उन्हें टीम के प्रयास पर बहुत गर्व है।
गिल ने कहा, “यह एक शानदार टेस्ट था, हमारे पास मौके थे। कैच छूटना और निचले क्रम का योगदान न देना हमें महंगा पड़ा। कल हम उन्हें 430 रन का लक्ष्य देने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन हमारे आखिरी विकेट 25 रन पर गिर गए।हमने पहली पारी में खराब प्रदर्शन के बारे में बात की। ऐसा होता है। हमें आगे बढ़ते हुए इसमें सुधार करना होगा। इस तरह के विकेट पर मौके आसानी से नहीं मिलते, लेकिन हमारे पास एक युवा टीम है। मुझे हमारे प्रयास पर बहुत गर्व है।”