ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फाफ डु प्लेसी और डेविड मिलर ने ऐसा कारनामा कर बना दिया वर्ल्ड र (Twitter)
11 नवंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस समय सीरीज और 1-1 की बराबरी पर है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस और डेविड मिलर ने कमाल की बल्लेबाजी की है और अबतक दोनों ने मिलकर ये खबर लिखे जाने तक चौथे विकेट के लिए 252 रन की पार्टनरशिप कर दी है।
दोनों ने ऐसा कारनामा कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दोनों के बीच किया गया 252 रन की साझेदारी साउथ अफ्रीकी टीम के द्वारा वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किया गया किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड है।