आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम घोषित, फाफ डु प्लेसी की जगह यह खिलाड़ी बना क (twitter)
17 फरवरी। आस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की घोषणा हो गई है। आपको बता दें कि फाफ डु प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका के टेस्ट और टी-20 टीम की कप्तानी से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। फाफ डु प्लेसी की जगह क्विंटन डीकॉक को साउथ अफ्रीकी टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
भले ही फाफ डु प्लेसी ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा हैं। टी-20 टीम में फाफ डु प्लेसी के अलावा नरिच नॉर्टजे की भी वापसी हुई है।
साउथ अफ्रीकी टी-20 टीम में रीजा हेंड्रिक, बेयूरन हेंड्रिक और सिसंडा मागला जैसे खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है। रीजा हेंड्रिक, बेयूरन हेंड्रिक और सिसंडा मागला इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे।