Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका के 26 साल के इस खतरनाक गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

लंदन, 26 फरवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के लिए मात्र दो वनडे मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर ने राष्ट्रीय टीम का साथ छोड़कर इंग्लिश काउंटी यॉर्कशायर से जुड़ने का फैसला किया है। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के...

Advertisement
Duanne Olivier
Duanne Olivier (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 26, 2019 • 11:38 PM

लंदन, 26 फरवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के लिए मात्र दो वनडे मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर ने राष्ट्रीय टीम का साथ छोड़कर इंग्लिश काउंटी यॉर्कशायर से जुड़ने का फैसला किया है। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ओलिवर ने काउंटी टीम यॉर्कशायर के साथ तीन साल का करार किया है जिसकी वजह से अब वह साउथ अफ्रीका की टीम में अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे। वह मार्च में यॉर्कशायर टीम के साथ जुड़ेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 26, 2019 • 11:38 PM

26 वर्षीय ओलिवर ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 10 टेस्ट और मात्र दो वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने क्रमश : 48 और तीन विकेट लिए हैं। उन्होंने इसी साल जनवरी में वनडे और जनवरी 2017 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। 

Trending

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में छह जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए थे। मैच 11 विकेट लेने वाले ओलिवर को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। 

यॉर्कशायर ने ओलिवर के हवाले से कहा, "मैं पिछले साल इंग्लैंड आया था और काउंटी क्रिकेट खेलते हुए मैंने इसका पूरा आनंद लिया। मैं मूल रूप से एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में वापस आना चाहता था। लेकिन जब मुझे यॉर्कशायर से एक प्रस्ताव मिला, तो मुझे पता था कि क्लब के लिए हस्ताक्षर करना मेरे और मेरे परिवार दोनों के लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा।"

Advertisement

Advertisement