ILT20 2023: रोवमैन पॉवेल-रॉबिन उथप्पा ने मचाया धमाल,दुबई कैपिटल्स ने पहले मैच में नाइट राइडर्स को 73 (Image Source: Twitter)
कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के ऑलराउंड प्रदर्शन और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की पारी के दम पर दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) 2023 के पहले मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) को 73 रनों से हरा दिया। दुबई के 187 रनों के जवाब में अबू धाबी की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना सकी।
9 बल्लेबाज नहीं पहुंचे दहाईं तक
ओपनर पॉल स्टर्लिंग के अलावा नाइट राइडर्स के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। स्टर्लिंग ने इस टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक जड़ा और 38 गेंदों में पांच चौकों औऱ दो छ्क्कों की मदद से 54 रन बनाए। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने सिर्फ 12 रन बनाए। टीम के 9 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।