Advertisement

ILT20 2023: रोवमैन पॉवेल-रॉबिन उथप्पा ने मचाया धमाल, दुबई कैपिटल्स ने पहले मैच में नाइट राइडर्स को 73 रनों से रौंदा

कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के ऑलराउंड प्रदर्शन और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की पारी के दम पर दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) 2023 के...

Advertisement
ILT20 2023: रोवमैन पॉवेल-रॉबिन उथप्पा ने मचाया धमाल,दुबई कैपिटल्स ने पहले मैच में नाइट राइडर्स को 73
ILT20 2023: रोवमैन पॉवेल-रॉबिन उथप्पा ने मचाया धमाल,दुबई कैपिटल्स ने पहले मैच में नाइट राइडर्स को 73 (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 14, 2023 • 12:37 AM

कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के ऑलराउंड प्रदर्शन और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की पारी के दम पर दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) 2023 के पहले मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) को 73 रनों से हरा दिया। दुबई के 187 रनों के जवाब में अबू धाबी की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना सकी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 14, 2023 • 12:37 AM

9 बल्लेबाज नहीं पहुंचे दहाईं तक

Trending

ओपनर पॉल स्टर्लिंग के अलावा नाइट राइडर्स के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। स्टर्लिंग ने इस टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक जड़ा और 38 गेंदों में पांच चौकों औऱ दो छ्क्कों की मदद से 54 रन बनाए। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने सिर्फ 12 रन बनाए। टीम के 9 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

दुबई कैपिटल्स के लिए पॉवेल, मुजीब उर रहमान और आकिफ राजा ने दो-दो, वहीं इसुरू उदाना, हजरत लुकमान और सिकंदर रजा ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

पॉवेल-उथप्पा ने खेली शानदार पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोवमैन पॉवेल और रॉबिन उथप्पा की शानदार पारियों के दम पर दुबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। पॉवेल ने 29 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। वहीं उथप्पा ने 33 गेंद में 43 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा जो रूट और सिकंदर रजा ने 26-26 रन बनाए।

Also Read: LIVE Score

नाइट राइडर्स के लिए अली खान और रवि रामपॉल ने 2-2, वहीं आंद्रे रसेल और कप्तान सुनील नारायण ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

Advertisement

Advertisement