कोलकाता, 15 मई (CRICKETNMORE): राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान इस्तेमाल किए गए डकवर्थ-लुइस नियम को 'बकवास' बताया है। डकवर्थ लुइस नियम क्रिकेट के सीमित मैच के दौरान किसी प्रकार की प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियोंएवं अन्य स्थितियों में अपनाया जाने वाला नियम है, ताकि मैच अपने निर्णय तक पहुंच सके। इस नियम के तहत घटाए गए ओवरों में नए लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं।
आईपीएल में शनिवार को कोलकाता से हुए मुकाबले में पुणे को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
पुणे का स्कोर शनिवार रात हुए मुकाबले में 17.4 ओवरों में 103 रनों का था, जब बारिश ने मैच में खलल डाल दी। बारिश के रुकने के बाद अंपायरों ने मैदान का जायजा लिया और डकवर्थ-लुइस नियम को लागू किया। कोलकाता को नौ ओवरों में 66 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। इससे पुणे की संभावनाएं काफी कमजोर पड़ गईं। अंतत: इस लक्ष्य को कोलकाता ने पांच ही ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया।