Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिलीप ट्रॉफी फाइनल : केएल राहुल के नाबाद शतक की बदौलत साउथ जोन की स्थिति मजबूत

केएल राहुल और राबिन उथप्पा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में सैंट्रल जोन

Advertisement
Duleep Trophy Final
Duleep Trophy Final ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 06:52 PM

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.) । केएल राहुल और राबिन उथप्पा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में सैंट्रल जोन के खिलाफ साउथ जोन ने दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। साउथ जोन ने केएल राहुल के धमाकेदार नाबाद 168 व उथप्पा के शानदार 80 रनों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाये। हालांकि दिनेश कार्तिक और बाबा अपराजित कुछ खास नहीं कर सके। अपराजित ने 31 रन बनाये, जबकि कार्तिक ने खाता भी नहीं खोला। आज का खेल समाप्त होने पर केएल राहुल 168 व बिहारी 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। सैंट्रल जोन की तरफ से पंकज सिंह ने 3 व जलज सक्सेना ने एक विकेट लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 06:52 PM

एसके पहले कल के स्कोर 237 पर सात विकेट के आगे खेलते हुए सैंट्रल जोन ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 276 रन बनाये। आज सुबह सैंट्रल जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 237 के स्कोर में बिना कोई वृद्धि किये एन.घोष निवय कुमार का शिकार बने। घोष ने 32 रन बनाये। घोष के बाद आईसी पांडे ने पंकज सिंह के साथ स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन 262 के स्कोर पर पांडे भी ओझा का शिकार बने। आखिरी विकेट के रुप में मुर्तजा 276 रनों के स्कोर पर आउट हुए। मुर्तजा ने 16 रन बनाये।

Trending

साउथ जोन की ओर से बाबा अपराजित, प्रज्ञान ओझा व विनय कुमार ने 2-2, व एचएस शरत, श्रेयस गोपाल, मिथिन और हनुमा विहारी ने एक- एक विकेट लिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement