Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोच डंकन फ्लेचर की अहमियत कम नहीं हुई है-रवि शास्त्री

नवनियुक्त टीम निदेशक रवि शास्त्री ने इन अटकलों को खारिज किया है कि उनकी

Advertisement
Ravi Shastri
Ravi Shastri ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 06:01 AM

लंदन/नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.) । नवनियुक्त टीम निदेशक रवि शास्त्री ने इन अटकलों को खारिज किया है कि उनकी नियुक्ति से कोच डंकन फ्लेचर की अहमियत कम हुई है। इंग्लैंड के हाथों पांचवें और आखिरी टेस्ट में हार के साथ ही भारत श्रृंखला 3–1 से हार गया। इसके बाद शास्त्री को टीम निदेशक बनाया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 06:01 AM

शास्त्री ने एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में कहा कि मेरा काम सब कुछ देखना है। सभी मुझे रिपोर्ट करेंगे। यह सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिये है। यह पूछने पर कि क्या इससे फ्लेचर के दर्जे पर असर पड़ेगा, शास्त्री ने कहा, ‘‘ बिल्कुल नहीं। वह मुख्य कोच बने रहेंगे। संजय बांगड़ और भरत अरुण उनके सहायक कोच रहेंगे।’’

Trending

शास्त्री ने कहा कि उन्होंने यह काम इसलिये संभाला क्योकि वह टीम के लिये कुछ करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय क्रिकेट के लिये यह अहम समय है। जब मुझसे पूछा गया तो मैने इसके बारे में सोचा और हां कह दी। भारतीय क्रिकेट की दशा ऐसी है कि मुझे पता था कि मैं योगदान दे सकता हूं। मैं कभी यह सोचकर नहीं घबराता था कि काम कितना कठिन होगा या आसान। महत्वपूर्ण बात योगदान देना है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement