Sachin Tendulkar during the launch of book Raj Sin ()
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.) । भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उनके करियर को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष राज सिंह डुंगरपुर का अहम योगदान रहा है।
सचिन ने डुंगरपुर पर लिखी एक किताब के विमोचन समारोह के दौरान उनसे जुड़ी अपनी यादें ताजा की। सचिन ने बताया कि डुंगरपुर सिर्फ मैदान में ही नहीं बल्कि मैदान से बाहर भी हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहते थे।
सचिन ने कहा कि मुझे बनाने और मेरे जीवन में मुझे मौके देने में राज भाई ने अहम भूमिका निभाई। वे राज सिंह डुंगरपुर ही थे जिन्होंने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के नियमों में संशोधन किया। जिससे 14 साल के तेंदुलकर उसके ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बन पाए।