श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर डुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने बुधवार (7 अगस्त) को भारत के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। 21 वर्षीय वेल्लालागे ने 10 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल औऱ कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया।
वेल्लालागे पहले स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे मैच में दो या उससे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले 2023 में कोलंबो के इस मैदान पर हुए एशिया कप के मुकाबले में वेल्लालागे ने 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
बता दें कि इस सीरीज में वेल्लालागे का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। बल्लेबाजी में उन्होंने 3 पारियों में 108 रन बनाए और गेंदबाजी में 7 विकेट अपने खाते में डाले, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।