T10 टूर्नामेंट के दौरान हुआ अनोखा कारनामा, गेंदबाज ने एक ओवर में 0 रन देकर लिए 5 विकेट
European Cricket Tournament: यूरोपीय क्रिकेट लीग मैच के दौरान श्रीलंकाई क्रिकेटर दीश बान्नेहका (Deesh Banneheka) ने क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है। T10 टूर्नामेंट के दौरान दीश बान्नेहका ने एक ही ओवर...
European Cricket Tournament: यूरोपीय क्रिकेट लीग मैच के दौरान श्रीलंकाई क्रिकेटर दीश बान्नेहका (Deesh Banneheka) ने क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है। T10 टूर्नामेंट के दौरान दीश बान्नेहका ने एक ही ओवर में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।
विंटरथर टीम के लिए खेलते हुए दीश बान्नेहका को मैच में 8 वें ओवर के दौरान गेंदबाजी के लिए लाया गया था। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर पहला विकेट निकाला इसके बाद दूसरी गेंद डॉट रही फिर उन्होंने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर यह करिश्मा किया।
Trending
दीश बान्नेहका ने पूरे मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया हालांकि इस कारनामे के बाद भी उनकी टीम मैच जीतने में कामयाब न हो सकी।बता दें कि एक ओवर में 5 विकेट लेना वास्तव में एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।
Ever seen 5 wickets in an Over!?!
— European Cricket (@EuropeanCricket) December 15, 2020
1000 Live & Exclusive European Cricket Matches in 2021 on @SportsFlick Worldwide + @Dream11 & @FanCode in India!#dream11 #fancode #sportsflick #cricket @CricketSwiss pic.twitter.com/Q3Y4TmJbvR
दीश बान्नेहका से पहले भी क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनाम हो चुका है लेकिन अब तक किसी भी गेंदबाज ने एक ओवर में बिना कोई रन दिए 5 विकेट नहीं लिए हैं। वेस्टइंडीज के गेंदबाज कर्टनी वाल्श ने भी एक रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं लसिथ मलिंगा ने वनडे में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का कारनाम किया है।