IPL 2020: मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच के दौरान पंजाब की टीम ने दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई थी। हालांकि आईपीएल सीजन 13 दर्शकों के बिना खेला जा रहा है इसके बावजूद कुछ भाग्यशाली फैंस को सोशल डिस्टेंसिग को बनाए रखते हुए मैच देखने का मौका मिला था।
रोमांच से भरे इस मैच के दौरान कैमरामैन का फोकस एक लड़की की तरफ गया जो अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। इस लड़की का नाम रियाना लालवानी है जो कि अब सुपर ओवर गर्ल के नाम से सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं। सुपर ओवर गर्ल रीना लालवानी ने अपने एक्सप्रेशन के जरिए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रीमा मैच के दौरान KXIP का समर्थन कर रही थीं और स्टैंड्स से टीम को चीयर कर रही थीं।
रीना लालवानी के कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि रीना लालवानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में मैच से जुड़े कुछ मीम्स शेयर भी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बायो में खुदको 'सुपर ओवर गर्ल' लिखा है। वहीं अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई को हराने के बाद पंजाब की टीम ने आईपीएल सीजन 13 में वापसी कर ली है।
