ड्वेन ब्रावो का IPL सफर - आंकड़े और रिकॉर्ड्स
March 27 (CRICKETNMORE) - टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं। ब्रावो टी20 में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के अकेले गेंदबाज हैं।
March 27 (CRICKETNMORE) - टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं। ब्रावो टी20 में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के अकेले गेंदबाज हैं।
ड्वेन ब्रावो 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा है। पहले तीन साल वह मुंबई इंडियंस लीग के लिए खेले। इसके बाद 2011 से 2016 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। चेन्नई के बैन के बाद वह गुजरात लायंस की टीम के साथ जुड़े। आईपीएल 2018 में वह दोबारा चेन्नई की टीम के साथ जुड़े हैं।
Trending
आईपीएल में ब्रावो ने कई बार एक बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है।
उन्होंने अब तक खेले गए 106 मैचों में 122 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 22.92 की औसत से 1238 रन भी बनाए हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर नाबाद 70 रन रहा है।