ड्वेन स्मिथ ने बिग बैश लीग के लिए सिडनी सिक्सर्स के साथ किया करार
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टी-ट्वेटी कही जाने वाली
मेलबर्न/नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.) । वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टी-ट्वेटी कही जाने वाली बिग बैश लीग की टीम सिडनी सिक्सर्स में खेलते दिखेगें। उन्होंने इस टीम के साथ दो साल का अनुबंध किया है। ये लीग दिसंबर में शुरु होगी। टीम के कोच ट्रेवर को स्मिथ के प्रदर्शन पर पूरा भरोशा है और वे उनकी गेंदबाजी क्षमता का भी पूरा उपयोग करने के विचार में है।
एक मशहूर वेबसाइट के साथ बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और उम्मीद है कि सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए खूब छक्के भी लगाऊंगा। अपनी प्रीमियर लीग टीमों के साथ खेलते हुए स्मिथ ने कई मैच जिताऊं पारियां खेली हैं। स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए 566 रन बनाए थे। वह आईपीएल के इस संस्करण में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इसके बाद हाल में खत्म हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दूसरे संस्करण में भी स्मिथ का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। सिक्सर्स के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी स्मिथ के टीम से जुड़ने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि स्मिथ एक आक्रामक बल्लेबाज हैं। वह मध्यम तेज गति की गेंदबाजी करते हैं और उनका क्षेत्ररक्षण भी शीर्ष स्तर का है।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप