Advertisement

धोनी के टीम में वापिस आने पर हेड कोच कुंबले ने क्यों कहा ऐसा: BREAKING

लाउडरहिल (फ्लोरिडा), 26 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुम्बले का कहना है कि उन्हें सीमित ओवरों की टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ काम करने का इंतजार है। भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को वेस्टइंडीज

Advertisement
धोनी के टीम में वापिस आने पर हेड कोच कुंबले का बड़ा बयान
धोनी के टीम में वापिस आने पर हेड कोच कुंबले का बड़ा बयान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 26, 2016 • 05:42 PM

लाउडरहिल (फ्लोरिडा), 26 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुम्बले का कहना है कि उन्हें सीमित ओवरों की टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ काम करने का इंतजार है। भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टी-20 अंतर्राशष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। युवराज सिंह की कप्तानी में हुआ वो जो धोनी भी नहीं कर पाए थे..

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 26, 2016 • 05:42 PM

वेस्टइंडीज को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से मात देने के बाद अब दोनों देश क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को खेलेंगे। अमेरिका में टी-20 सीरीदज की शुरुआत से पहले कुंबले ने यहां संवाददाताओं को बताया, "ऐसा पहली बार होगा कि मैं धौनी के साथ काम करूंगा। निश्चित तौर पर हमने काफी समय तक एक-दूसरे के साथ खेला है और हम कल भी बात करते थे, आज भी। मैं सच में उनके तथा जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं।" OMG: भारत के इस खिलाड़ी ने रचा ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

कुंबले ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में धौनी के साथ काम कर चुके हैं और इसलिए एक बार फिर उनके साथ जुड़ना काफी अच्छा होगा।

टेस्ट मैचों से टी-20 मैचों में प्रवेश करने के बारे में दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने कहा, "वेस्टइंडीज हमेशा से ही एक मजबूत टीम रही है और वह विश्व टी-20 चैम्पियंस भी हैं। जहां, तक टेस्ट मैचों से टी-20 में प्रवेश की बात है तो वेस्टइंडीज टीम के कुछ खिलाड़ियों को ऐसा नहीं करना पड़ा होगा क्योंकि वह सीधा सीपीएल से इस खेल में कदम रखेंगे।" BREAKING: पाकिस्तान प्रशंसकों ने बनाया कोहली का घटिया मजाक

कुंबले ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और गुणवत्ता के मामले में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। हालांकि, टीम ने पिछले छह माह में काफी अच्छा प्रदर्शन दिया है और टी20 का इंतजार हो रहा है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ने यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं की काफी प्रशंसा की। इसी स्टेडियम में दोनों टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। कुंबले ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि अमेरिका में भारतीय टीम की यह एक नई शुरुआत होगी।  ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement