Advertisement

इन 2 देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपने यहां इंग्लैंड को घरेलू क्रिकेट मैच करने का दिया प्रस्ताव

लंदन, 25 अप्रैल | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक जुलाई तक सभी तरह की पेशेवर क्रिकेट को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया है। ऐसे में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने ईसीबी को उसके लिस्ट-ए...

Advertisement
England & Wales Cricket Board
England & Wales Cricket Board (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 25, 2020 • 09:27 PM

लंदन, 25 अप्रैल | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक जुलाई तक सभी तरह की पेशेवर क्रिकेट को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया है। ऐसे में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने ईसीबी को उसके लिस्ट-ए मैच की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 25, 2020 • 09:27 PM

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने बीबीसी से कहा, "हमें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से प्रस्ताव मिले हैं। यह प्रस्ताव हमारे सामने हैं। मैंने अभी तक अबु धाबी से कुछ नहीं कहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि प्रस्ताव नहीं रखा गया।"

Trending

ईसीबी ने पहले कहा था कि 28 मई तक देश में किसी तरह से क्रिकेट नहीं होगी, लेकिन इस तारीख को देश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अब बढ़ा दिया गया है।

हैरिसन ने साथ ही कहा कि बोर्ड दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में मैच कराने के बारे में सोच रही है।

इंग्लैंड को जून में वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी थी। इसके अलावा भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर आने वाली थी। लेकिन यह दोनों दौरे स्थगित कर दिए गए हैं।

Advertisement

TAGS ECB
Advertisement