Cricket Image for इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्सान से मांग मांफी, अगले साल के लिए किया बड़ा व (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चैयरमैन इयान वॉटमोर ने पुरुष और महिला टीम के पाकिस्तान दौरा रद्द करने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से माफी मांगी है और आश्वासन दिया है कि बोर्ड अगले साल तीन टेस्ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए दौरा करेगा।
वॉटमोर ने बयान जारी कर कहा, "मुझे उन लोगों के लिए बहुत खेद है जो हमारे फैसले से आहत या निराश महसूस कर रहे हैं, खासकर पाकिस्तान में। बोर्ड ने जो निर्णय लिया वह बेहद कठिन था और बोर्ड ने यह निर्णय हमारे खिलाड़ियों और कर्मचारियों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया था।"
वॉटमोर ने मंगलवार को डेली मेल को यह भी बताया कि बोर्ड ने अपना निर्णय लेने से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों से सलाह नहीं ली थी।