Advertisement

दो देशों के लिए वनडे-टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास

25 मई,(CRICKETNMORE)। आयरलैंड के दिग्गज क्रिकेटर एड जॉयस ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने गुरुवार (24 मई) को क्रिकेट को अलविदा करने का एलान किया। उन्होंने हाल ही पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू

Advertisement
Ed Joyce announces retirement with immediate effect
Ed Joyce announces retirement with immediate effect ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 25, 2018 • 11:54 AM

25 मई,(CRICKETNMORE)। आयरलैंड के दिग्गज क्रिकेटर एड जॉयस ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने गुरुवार (24 मई) को क्रिकेट को अलविदा करने का एलान किया। उन्होंने हाल ही पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके अलावा वह आयरलैंड के लिए 78 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 25, 2018 • 11:54 AM

39 साल के जॉयस अब बैटिंग कोच की भूमिका निभाएंगे और आयरलैंड की टीम के लिए खिलाड़ियों को निखारेंगे। 

Trending

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

जॉस दुनिया के उन 10 क्रिकेटरों हैं जिन्होंने दो टीमों के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेला, इसके साथ वही दो टी20 इंटरनेशनल में दो टीमों के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह पांचवें नंबर पर हैं। जॉयस ने 61 पारियों में 41.36 की औसत से 2151 रन बनाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 160 रन था, जो उन्होंने 2016 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। 

जॉयस ने 2006 से लेकर 2007 तक इंग्लैंड के लिए 17 मैच खेले और 27.70 की औसत से 471 रन बनाए। इसके बाद वह आयरलैंड की टीम में शामिल हो गए। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए दो टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले। 

Advertisement

TAGS
Advertisement