EMI vs GUL, ILT20 Dream11 Prediction: दुबई में होगा पहला क्वालीफायर, ऐसे बनाएं अपनी Fantasy Team
ILT20 लीग 2024 का पहला क्वालीफायर एमआई एमिरेट्स और गल्फ जायंट्स के बीच बुधवार, 14 फरवरी 2024 को खेला जाएगा।
EMI vs GUL, ILT20 Dream11 Prediction: इंटरनेशनल टी20 लीग 2024 का पहला क्वालीफायर एमआई एमिरेट्स और गल्फ जायंट्स के बीच बुधवार, 14 फरवरी 2024 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।
EMI vs GUL Match Details:
Trending
दिन - बुधवार, 14 फरवरी 2024
समय - 08:00 PM IST
वेन्यू - दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
EMI vs GUL Pitch Report:
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक संतुलित पिच देखने को मिली है। यहां बल्लेबाज और गेंदबाज़ दोनों के लिए मदद है। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 163 रन रहा है। यहां टूर्नामेंट में 13 मुकाबले खेले गए हैं जिसके दौरान 9 रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं।
EMI vs GUL Where To Watch :
यह मुकाबला आप Zee Network और Zee5 ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं।
EMI vs GUL Head-to-Head Records:
कुल - 04
एमआई एमिरेट्स - 01
गल्फ जायंट्स - 03