Advertisement
Advertisement
Advertisement

PAK vs ENG 2nd Test: मार्क वुड के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, मुल्तान टेस्ट 26 रनों से जीता इंग्लैंड

इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट पाकिस्तान को 26 रनों से हराकर जीत लिया है। तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से आगे है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 12, 2022 • 14:07 PM
Cricket Image for PAK vs ENG 2nd Test: मार्क वुड के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, मुल्तान टेस्ट 26 रन
Cricket Image for PAK vs ENG 2nd Test: मार्क वुड के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, मुल्तान टेस्ट 26 रन (Mark Wood)
Advertisement

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला गया था जिसे सोमवार (12 दिसंबर 2022) को इंग्लैंड ने   26 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में मेहमानों ने मेजबानों के सामने 355 रनों का लक्ष्य रखा था जिसको चेज करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 328 रन ही बना सकी और मैच गंवा बैठी। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट गन गेंदबाज मार्क वुड ने चटकाए। वुड ने 6 विकेट अपने नाम किये। सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 से भी कब्जा कर लिया है।

इससे पहले, मुल्तान टेस्ट में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पहली पारी में उन्होंने बेन डकेट (63) और ओली पोप (60) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 281 रन बनाए। इस दौरान पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज़ अबरार अहमद ने 22 ओवर में 114 रन देकर 7 विकेट झटके।

Trending


पाकिस्तान टीम के पास गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद अच्छी बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन वह ऐसा कर नहीं सके। टीम के सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक (14) और इमाम-उल-हक (00) फ्लॉप हुए, लेकिन बाबर आजम (75) और सऊद शकील (63) ने अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला। हालांकि इसके बाद टीम के दूसरे बल्लेबाज़ ज्यादा रन नहीं बना सके और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान की पहली पारी 202 रनों पर सिमटी। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 4, मार्क वुड ने 2, जो रूट ने 2 और जेम्स एंडरसन ने 1 विकेट हासिल किया।

मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी इनिंग की शुरुआत भी कुछ खास नहीं हुई। जैक क्रॉली 3 रन बनाकर सस्ते में रन आउट हुए। वहीं विल जेक्स भी 4 रन बनाकर अबरार के शिकार बने। इसी बीच बेन डकेट ने 79 रन और हैरी ब्रूक्स ने भी 108 रनों की पारी खेली। जो रूट (21) और ओली पोप (04) एक बार फिर फ्लॉप हुए, लेकिन यहां कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन बनाकर इंग्लैंड का स्कोर 275 तक पहुंचा दिया। एक बार फिर पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज़ अबरार ने 4 विकेट अपने नाम किये। जाहिद महमूद ने 3 और मोहम्मद नवाज ने 1 विकेट झटका। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

पाकिस्तान की दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन वह 355 रनों का टारगेट पूरा नहीं कर सके। दूसरी इनिंग में पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए। इमाम उल हक (60), अब्दुल्ला शफीक (45), मोहम्मद नवाज (45) और मोहम्मद रिज़वान (30) ने भी अच्छी पारी खेली। लैकिन इसके बावजूद पाकिस्तान टीम 328 रनों पर पूरी तरह सिमट गई। दूसरी इनिंग में इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 4 विकेट झटके। जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने 2-2 विकेट हासिल किये। जैक लीच और जो रूट ने 1-1 विकेट चटकाया। सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 से अजय बढ़त बना ली है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement