VIDEO: रूट का भरोसा तोड़ते ही टूट गया था जेम्स एंडरसन का दिल, झूम उठे थे विराट कोहली
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने नाबाद 180
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने नाबाद 180 रनों की पारी खेली। जो रूट एक छोर पर खड़े रहे लेकिन कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा सका।
जो रूट ने भारतीय गेंदबाजों को काफी तंग किया वहीं तीसरे दिन के अंतिम ओवर में जो रूट ने नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने आए जेम्स एंडरसन पर भरोसा जताते हुए उन्हें अंतिम दो गेंदो को खेलने के लिए स्ट्राइक दे दी। एंडरसन जैसे ही स्ट्राइक पर आए वैसे ही जो रूट को उन्हें समझाते हुए देखा गया। जेम्स एंडरसन ने भी कप्तान को विश्वास दिलाया कि वो अंतिम दो गेंदों को खेल लेंगे।
Trending
लेकिन, ऐसा ना हो सका मोहम्मद शमी की तेज गति से आती हुई गेंद को एंडरसन पूरी तरह से मिस कर गए और क्लीन बोल्ड हो गए। एंडरसन जैसे ही बोल्ड हुए वैसे उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक थे। एंडरसन को देखकर ऐसा लगा कि वो बेहद निराश हैं कि उन्होंने कप्तान के भरोसे को तोड़ दिया। वहीं एंडरसन का विकेट गिरते ही स्लिप में खड़े विराट कोहली झूम उठते हैं।
Confusion & frustration
— SonyLIV (@SonyLIV) August 14, 2021
Wood ran himself out & Anderson falls on the last ball of the day
Tune into #SonyLIV nowhttps://t.co/E4Ntw2hJX5 #ENGvsINDonSonyLIV #ENGvIND #MarkWood #JamesAnderson #Wickets pic.twitter.com/yvAy2sRZim
बता दें कि भारत के 364 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम की पहली पारी 391 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की टीम को पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त मिल गई है। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। सिराज के अलावा इशांत शर्मा भी काफी कारगार साबित हुए और उनके खाते में 3 विकेट आए।