Advertisement

VIDEO : शॉर्ट बॉल के आगे अय्यर ने टेके घुटने, फिर फेंका अपना विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम बेशक शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन श्रेयस अय्यर के लिए एजबेस्टन टेस्ट मैच बेहद खऱाब रहा।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : शॉर्ट  बॉल के आगे अय्यर ने टेके घुटने, फिर फेंका अपना विकेट
Cricket Image for VIDEO : शॉर्ट बॉल के आगे अय्यर ने टेके घुटने, फिर फेंका अपना विकेट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 04, 2022 • 04:29 PM

एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है और कई बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन भी किया लेकिन श्रेयस अय्यर एक ऐसा नाम जिसने इस मैच में अपने फैंस को काफी निराश किया। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद अय्यर दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और एक बार फिर शॉर्टपिच गेंद के सामने घुटने टेक गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 04, 2022 • 04:29 PM

इस बार अय्यर इंग्लिश गेंदबाज़ मैथ्यू पॉट्स का शिकार बने। अय्यर दूसरी पारी में जब बैटिंग के लिए आए तो इंग्लिश गेंदबाज़ों ने शुरू से ही अय्यर पर शॉर्ट गेंदों से अटैक करना शुरू कर दिया और अय्यर भी परेशानियों में दिखे। इस दौरान उन्होंने कई अटैकिंग शॉट भी खेले लेकिन आखिरकार वो संघर्ष करते हुए शॉर्ट गेंद पर ही आउट हुए।

Trending

पॉट्स की गेंद पर आउट होने से पहले अय्यर ने 26 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। इससे पहले पहली पारी में भी अय्यर सिर्फ 15 रन बना पाए थे। ऐसे में कहीं न कहीं उन्होंने इस हाथ आए मौके को गंवाकर अपना ही नुकसान किया है क्योंकि इस भारतीय टीम में अगर आपको जगह बनानी है तो हाथ आए मौके को भुनाना होगा लेकिन अय्यर ऐसा करने में नाकाम रहे।

अगर इस मैच की बात करें तो पंत ने पहली पारी में शतक लगाने के साथ ही दूसरी पारी में भी अर्द्धशतक लगाकर टीम इंडिया की लीड को 300 के पार पहुंचाया। पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने भी 168 गेंदों में 66 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली और टीम में शानदार वापसी की।

Advertisement

Advertisement