एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है और कई बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन भी किया लेकिन श्रेयस अय्यर एक ऐसा नाम जिसने इस मैच में अपने फैंस को काफी निराश किया। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद अय्यर दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और एक बार फिर शॉर्टपिच गेंद के सामने घुटने टेक गए।
इस बार अय्यर इंग्लिश गेंदबाज़ मैथ्यू पॉट्स का शिकार बने। अय्यर दूसरी पारी में जब बैटिंग के लिए आए तो इंग्लिश गेंदबाज़ों ने शुरू से ही अय्यर पर शॉर्ट गेंदों से अटैक करना शुरू कर दिया और अय्यर भी परेशानियों में दिखे। इस दौरान उन्होंने कई अटैकिंग शॉट भी खेले लेकिन आखिरकार वो संघर्ष करते हुए शॉर्ट गेंद पर ही आउट हुए।
पॉट्स की गेंद पर आउट होने से पहले अय्यर ने 26 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। इससे पहले पहली पारी में भी अय्यर सिर्फ 15 रन बना पाए थे। ऐसे में कहीं न कहीं उन्होंने इस हाथ आए मौके को गंवाकर अपना ही नुकसान किया है क्योंकि इस भारतीय टीम में अगर आपको जगह बनानी है तो हाथ आए मौके को भुनाना होगा लेकिन अय्यर ऐसा करने में नाकाम रहे।
Fell into the trap
— England Cricket (@englandcricket) July 4, 2022
Scorecard/Clips: https://t.co/jKoipF4U01
#ENGvIND pic.twitter.com/qLwRAnJs82