ENG vs PAK - Man propose a girl in between the match, girl says yes (Image Source: Google)
क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के अलावा स्टेडियम में बैठे दर्शकों द्वारा भी ऐसी कई चीजें देखने को मिल जाती है जिसके कारण मैच का रोमांच और बढ़ जाता है।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में। पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में दर्शक दीर्घा में एक लड़की को मैच देख रही एक इंग्लिश दर्शक ने प्रपोज किया। लड़के द्वारा अंगूठी पाकर वो लड़की और भी भावुक हो गई और उसने भी लड़के को प्यार को कबूल किया।
दोनों बाद में एक दूसरे से गले मिलते हुए नजर आए और दोनों को इस तरह साथ में देख आसपास बैठे अन्य दर्शकों भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने तालियों की गूंज से समां बांधा।