Kagiso Rabada Vs Joe Root: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एक बार फिर तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के जाल में फंस गए। जो रूट नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन उनके संभलने से पहले ही रबाडा ने उनका काम तमाम कर दिया। ऑफ स्टंप के बाहर जाती रबाडा की गेंद में अतिरिक्त उछाल थी।
ड्राइव खेलने की कोशिश में जो रूट ने गेंद से छेड़छाड़ की उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और पहली स्लिप पर खड़े फील्डर ने 3-4 प्रयास में रूट का कैच लपक लिया। तीन पारियों में जो रूट अभी तक दहाई के अंक तक नहीं पहुंचे। जो रूट के करियर में यह केवल दूसरी बार है जब वह लगातार तीन बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए।
We lose our third wicket of the session.
— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/e4go7z2x78
#ENGvSApic.twitter.com/cilhZNYPpX
इस सीरीज को छोड़ दें तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में जादुई लय में हैं। इस समय अपने करियर के चरम पर जो रूट रबाडा के सामने बेबस नजर आए हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो एक बार फिर इंग्लिश ओपनर टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। एलेक्स ली 4 रन पर निपटे वहीं ओली पोप 23 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए।
3 back to back failures for Joe Root!#Cricket #ENGvSA #England #JoeRoot pic.twitter.com/xIAqFoiFU1
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 25, 2022