Unlucky dismissals in cricket: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) पर दुर्भाग्य की वर्षा हुई। दुर्भाग्य की वर्षा से हमारा मतलब डीन एल्गर जिस तरह से आउट हुए उसने उन्हें भी हदपार निराश कर दिया था। जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद पर डीन एल्गर क्लीन बोल्ड हुए लेकिन, जिस तरह से वो बोल्ड हुए वो देखने लायक था।
जेम्स एंडरसन ने ऐसी गेंद फेंकी है जो लेग स्टंप से बाहर जा रही थी लेकिन बल्लेबाज उस गेंद पर आउट हो गया वो भी क्लीन बोल्ड। जेम्स एंडरसन ने शॉट ऑफ लेंथ डिलीवरी फेंकी थी, एल्गर अपने बचाव में कूदते हैं और चूक जाते हैं। गेंद उनके जांघ से टकराती है और हाथ से छूती हुई लुढ़कती है और स्टंप्स की ओर चली जाती है।
एल्गर समय पर गेंद को किक या रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन, वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाते। वो निराशा में अपना सिर झटकते हैं और इंग्लैंड की टीम जश्न मनामे में डूब जाती है। इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण विकेट था क्योंकि उस वक्त एल्गर 47 रन पर बेटिंग कर रहे थे।
A much-needed wicket!
— England Cricket (@englandcricket) August 18, 2022
Live clips: https://t.co/2nFwGblL1E
#ENGvSA| #RedforRuth pic.twitter.com/Y4LqxanBX1