England vs Sri Lanka: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के 39वें मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने गजब की फील्डिंग से फैंस का ध्यान खींचा है। श्रीलंका की बल्लेबाजी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने क्रिस वोक्स की गेंद पर डीप स्कवायल लेग कि दिशा में शॉट खेला था।
क्रिस वोक्स ने छोटी गेंद फेंककर बल्लेबाज को ललचाने की कोशिश की थी। कुसल मेंडिस ने छोटी गेंद पर बल्ला चला दिया और एक पल के लिए ऐसा लगा कि गेंद आसानी से सीमा रेखा पार कर जाएगी। लेकिन, डीप पर फील्डिंग कर रहे लियाम लिविंगस्टोन ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए अपनी बाईं ओर स्प्रिंट करके बेपरवाह अंदाज में स्लाइडिंग कैच पूरा किया।
इस शानदार कैच के चलते कुसल मेंडिस जो लय में बल्लेबाजी कर रहे थे 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड के लिए करो या मरो इस मुकाबले में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। श्रीलंका ने पावरप्ले में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान के चारों ओर शॉट लगाया।