Cricket Image for Lord’s Test: दूसरे दिन रहा गेंदबाजों का दबदबा, भारत के 364 के जवाब में इंग्लैंड न (Image Source: Twitter)
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (5/62) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम की पहली 364 रन पर ऑलआउट की। इंग्लैंड ने स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 119 रन बना लिए हैं और वह अभी 245 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान जोए रूट 48 और जॉनी बेयरस्टो 6 रनों पर नाबाद लौटे। रूट ने अपनी 75 गेंदों की पारी में 6 चौके लगाए हैं।
इंग्लैंड ने रोरी बर्न्स (49), डोमिनिक सिब्ले (11), और हसीब हमीद (0) के विकेट गंवाए हैं। सिब्ले 23 के कुल योग पर मोहम्मद सिराज का शिकार हुए। सिराज ने अगली ही गेंद पर हसीब को भी चलता किया। सिराज हैट्रिक पर थे लेकिन रूट ने उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त नहीं करने दिया।