साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में स्टीवन फिन की वापसी ()
लंदन, 14 दिसम्बर | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन की साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में वापसी हुई है। फिन पैर में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे।
अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत में ही फिन चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें वापस अपने देश लौटना पड़ा था।
चोट से वापसी करते हुए फिन ने यूएई में पाकिस्तान-ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की तरफ से शुक्रवार और रविवार को दो टी-20 मैचों में खेले।