Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या टीम इंडिया ने गंवाया नई गेंद से विकेट लेने का मौका, जो रूट और जेनिंग्स की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी

1 अगस्त। इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के पहले दिन बुधवार को भारत के खिलाफ भोजनकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 28 ओवरों में 83 रन बना लिए हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat August 01, 2018 • 17:59 PM
क्या टीम इंडिया नं गंवाया नई गेंद से विकेट लेने का मौका, जो रूट और जेनिंग्स की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी
क्या टीम इंडिया नं गंवाया नई गेंद से विकेट लेने का मौका, जो रूट और जेनिंग्स की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी (Twitter)
Advertisement

1 अगस्त। इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के पहले दिन बुधवार को भारत के खिलाफ भोजनकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 28 ओवरों में 83 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज केटन जेनिंग्स 38 और कप्तान जोए रूट 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

अपने 1000वें टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक (13) के रूप में अपना अब तक का एकमात्र विकेट खोया है। कुक ने जेनिंग्स के साथ पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया। 

इसके बाद रूट ने जेनिंग्स के साथ मिलकर पहले सत्र का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हो चुकी। 

जेनिंग्स ने अभी 77 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगाए हैं। वहीं रूट ने 63 गेंदों की पारी में चार बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया है। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement