New Zealand vs England 3rd ODI: इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन (Jamie Overton) ने शनिवार (1 नवंबर) को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार बल्लेबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे ओवरटन इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे औ उन्होंने 62 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के जड़े। ओवरटन के वनडे करियर का यह पहला अर्धशतक है।
ओवरटन इस सीरीज में इंग्लैंड के दूसरे सबसे बल्लेबाज रहे और उन्होंने 3 पारियों में 52 की औसत से 156 रन बनाए। बता दें कि उन्होंने पहले वनडे में 56 गेंदों में 46 रन और दूसरे वनडे में 28 गेंदों में 42 रन की पारी खेली थी।
ओवरटन ने तीन वनडे मैच की सीरीज में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह कीर्तिमान बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी मिराज के नाम था, जिन्होंने 2022 में भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच में 141 रन बनाए थे।
Most runs by No.8 or Lower Batter in a 3 match Bilateral ODI series
— All Cricket Records (@Cric_records45) November 1, 2025
156 - Jamie Overton vs NZ, 2025*
141 - Mehidy Miraz vs IND, 2022
130 - Wanindu Hasaranga vs WI, 2021
126 - Heath Streak vs NZ, 2001
118 - Mitchell Santner vs IND, 2023 pic.twitter.com/aCOSKUhLvy