Advertisement
Advertisement

ENG vs WI 3rd Test: एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान, यहां देखिए टीम

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इंग्लिश टीम सीरीज में 2-0 से आगे है।

Advertisement
Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 25, 2024 • 16:11 PM
ENG vs WI 3rd Test: एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान, यहां देखिए टी
ENG vs WI 3rd Test: एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान, यहां देखिए टी (England Playing XI For Third Test)

England Playing XI For 3rd Test Against West Indies: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में 26 जुलाई से खेला जाएगा जिसके शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन (England Playing XI) की घोषणा कर दी है।

टीम में नहीं हुआ बदलाव

Trending


इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट में बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है। यानी बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम उसी कॉम्बिनेशन के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलेगी जिसके साथ उन्होंने सीरीज का दूसरा मैच खेला था।

सीरीज में मिल चुकी है अजेय बढ़त

ये भी जान लीजिए कि इंग्लिश टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम वेस्टइंडीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इसका मतलब ये है कि अगर ये मैच मेजबान टीम हार भी जाती है तो भी उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को मद्देनज़र रखते हुए इंग्लैंड की टीम ये मैच भी बड़े अंतर से जीतना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: ENG Vs WI 3rd Test Dream11 Prediction: एजबेस्टन में होगा तीसरा टेस्ट, ऐसे बनाएं अपनी Fantasy Team

वेस्टइंडीज की टीम में हुआ बदलाव

ये भी जान लीजिए कि तीसरे टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज की टीम में एक बदलाव हुआ है। टीम के तेज गेंदबाज़ जेरेमिया लुइस चोटिल होने के कारण तीसरे मैच से बाहर हो गए है। प्रैक्टिस के दौरान, लुईस को हैमस्ट्रिंग चोट लगी, जिसके कारण वह अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह वेस्टइंडीज बोर्ड ने टीम में अकीम जॉर्डन को शामिल किया है।

तीसरे टेस्ट के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर। 

Advertisement

Advertisement