England vs West Indies 3rd Test: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा औऱ आखिरी मुकाबला शुक्रवार (26 जुलाई) को एजबेस्टन में शुरू होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) के पास इस मुकाबले में कुछ खास कारनामे करने का मौका होगा।
ब्रूक अगर इस मैच में दो छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में छक्के जड़ने के मामले में विराट कोहली औऱ सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पछाड़ सकते हैं। कोहली और गावस्कर ने टेस्ट में 26-26 छक्के जड़े हैं, वहीं 14 टेस्ट खेलने वाले ब्रूक अभी तक 25 छक्के जड़ चुके हैं।
इसके अलावा टेस्ट में 1500 रन के आंकड़े को छूने के लिए ब्रूक को 124 रन की दरकार है। अभी तक उन्होंने 14 टेस्ट की 23 पारियों में 62.54 की औसत से 1376 रन बनाए हैं।
मौजूदा सीरीज में ब्रूक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 3 पारियों में 65 की औसत से 195 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। रन के मामले में ओली पोप औऱ जो रूट ही उनसे आगे हैं।