इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root 21000 Runs) ने मंगलवार (4 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 49 गेंदों में एक चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली।
रूट भले ही अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 21000 रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। रूट के अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 365 मैचों की 478 पारियों में 21025 रन हो गए हैं।
इसके अलावा रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल को पछाड़कर टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 454 मैच की 553 पारियों में 20988 रन बनाए थे। रनों के मामले में अब सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा और सनथ जयसूर्या ही उनसे आगे हैं।