Advertisement

जो रूट ने 44 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root 21000 Runs) ने मंगलवार (4 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 49 गेंदों में एक चौके की मदद से 44

Advertisement
जो रूट ने 44 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने
जो रूट ने 44 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 04, 2025 • 04:30 PM

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root 21000 Runs) ने मंगलवार (4 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 49 गेंदों में एक चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 04, 2025 • 04:30 PM

रूट भले ही अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 21000 रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। रूट के अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 365 मैचों की 478 पारियों में 21025 रन हो गए हैं। 

इसके अलावा रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल को पछाड़कर टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में  454 मैच की 553 पारियों में 20988 रन बनाए थे।  रनों के मामले में अब सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा और सनथ जयसूर्या ही उनसे आगे हैं। 

बता दें कि इस सीरीज में रूट का प्रदर्शन शानदार रहा औऱ 3 पारियों में 133.50 की औसत से 267 रन बनाए, जिसमें उन्होंने नाबाद 166 रन की पारी खेली। इस दौरान रूट ने वनडे में 7000 रन भी पूरे किए औऱ वह ऐसा करने वाले अपने देश के पहले क्रिकेटर बने। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। बारिश से बाधित मुकाबले में  पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने 40 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को जीत के लिए 246 रन का लक्ष्य मिला है। जिससे इंग्लैंड ने 29.4 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही हासिल कर लिया। 

Advertisement
Advertisement