Ashes 2023: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले गए एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस सीरीज में यह इंग्लैंड की पहली जीत है। ऑस्ट्रेलिया पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे
इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले गए एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस सीरीज में यह इंग्लैंड की पहली जीत है। ऑस्ट्रेलिया पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे है। तेज गेंदबाज मार्क वुड को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वुड ने पहली पारी में 5 विकेट औऱ दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा दोनों पारियों को मिलाकर बल्ले से 40 रन का योगदान दिया।
चौथे दिन इंग्लैंड दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान से 27 रन से आगे खेलने उतरी थी। विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक दूसरी पारी में मेजबान टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 93 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली। वहीं जैक क्रॉली ने 44 रन और निचले क्रम में क्रिस वोक्स ने नाबाद 32 रन की पारी खेलकर जीत में अहम रोल निभाया।
Trending
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा मिचेल मार्श औऱ कप्तान पैट कमिंस ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।
Mark Wood Is The Man Of The Match!#Ashes #AUSVENG #Australia #England #MarkWood pic.twitter.com/1Zp9qkKx72
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 9, 2023
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में ट्रेविस हेड (77 रन) के अर्धशतक के दम पर दूसरी पारी में 224 रन बनाए थे और पहली पारी में मिली 26 रन की बढ़त के चलते इंग्लैंड को 251 रनों का लक्ष्य दिया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। इसके जवाव में इंग्लैंड 237 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।