टीम इंडिया को हराकर इंग्लैंड महिला टीम ने बनाया गजब World Record, लॉर्ड्स में की सीरीज बराबर (Image Source: X (Twitter))
England Women vs India Women, 2nd ODI Highlights: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार (19 जुलाई) को लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
बारिश के कारण देर से शुरू हुए इस मुकाबले में ओवरों की संख्या घटकार 29 ओवर प्रति पारी की गई। जिसके बाद भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। जिसमें स्मृति मंधाना ने 42 रन और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 30 रन की पारी खेली। टीम की छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट, लिनसी स्मिथ और एम अर्लोट ने 2-2 विकेट और चार्ली डीन ने 1 विकेट चटकाया।