टी-20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मुकाबले में इंग्लैंड से हारा एमसीए इलेवन ()
मुंबई, 14 मार्च | जय विस्टा की 37 गेंदों में 51 रनों की धमाकेदार पारी के बावजूद मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की टीम सोमवार को ब्रबोर्न स्टेडियम में खेले गए वॉर्मअप मैच में इंग्लैंड से 14 रनों से हार गई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोए रूट के 48 रनों की बदौलत 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।
जवाब में एमसीए की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई।
टीम को जय और श्रेयस अय्यर (16) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले पांच ओवरों में 45 रन जोड़े। छठे ओवर की अंतिम गेंद पर अय्यर को लिअम प्लंकट ने 57 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।