Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मुकाबले में इंग्लैंड से हारा एमसीए इलेवन

मुंबई, 14 मार्च | जय विस्टा की 37 गेंदों में 51 रनों की धमाकेदार पारी के बावजूद मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की टीम सोमवार को ब्रबोर्न स्टेडियम में खेले गए वॉर्मअप मैच में इंग्लैंड से 14 रनों से हार गई।

Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मुकाबले में इंग्लैंड से हारा एमसीए इलेवन
टी-20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मुकाबले में इंग्लैंड से हारा एमसीए इलेवन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 15, 2016 • 12:07 AM

मुंबई, 14 मार्च | जय विस्टा की 37 गेंदों में 51 रनों की धमाकेदार पारी के बावजूद मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की टीम सोमवार को ब्रबोर्न स्टेडियम में खेले गए वॉर्मअप मैच में इंग्लैंड से 14 रनों से हार गई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोए रूट के 48 रनों की बदौलत 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 15, 2016 • 12:07 AM

जवाब में एमसीए की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई।

Trending

टीम को जय और श्रेयस अय्यर (16) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले पांच ओवरों में 45 रन जोड़े। छठे ओवर की अंतिम गेंद पर अय्यर को लिअम प्लंकट ने 57 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।

एमसीए की तरफ से खेल रहे इंग्लैंड के जेम्स विन्स (45) ने बिस्टा का बखूबी साथ दिया। 95 के कुल स्कोर पर बिस्टा को मोइन अली ने पवेलियन भेजकर एमसीए को बड़ा झटका दिया।

इसके बाद एमसीए की तरफ से खेल रहे इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी जोस बटलर (25) ने विन्से के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों को क्रिस जोर्डन ने आउट किया।

इसके बाद अखिल हेरवाडकर (7) और एमसीए की तरफ से खेल रहे इंग्लैड के एक और खिलाड़ी आदिल राशिद (5) भी जल्दी आउट हो गए। एमसीए पूरे ओवर खेलने के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। निखिल पटेल चार रन पर नाबाद पवेलियन लौटे।

इंग्लैंड की तरफ से आर. टोप्ले और जोर्डन ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले इंग्लैंड को एलेक्स हेल्स (37) और जैसन रॉय (32) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों के आउट होने के बाद रूट ने पारी को बढ़ाने का जिम्मा उठाया और टीम को विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया। वह अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौटे।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement