Advertisement

इंग्लैंड से पारी से हराकर पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

Pakistan vs England 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में

Advertisement
इंग्लैंड से पारी से हराकर पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाली दुनिया की पहल
इंग्लैंड से पारी से हराकर पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाली दुनिया की पहल (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 11, 2024 • 01:45 PM

Pakistan vs England 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। यह पाकिस्तान का अपनी सरजमीं पर लगातार 11वां टेस्ट है, जिसमें वो जीत हासिल करने में नाकाम ही है। पाकिस्तान ने इसमें सात मैच हारे हैं औऱ चार मैच ड्रॉ पर रहे हैं। इससे पहले फरवरी 1969 से मार्च 1975 के बीच ऐसा हुआ था, जब पाकिस्तान अपने घर में लगातारा 11 मैच में एक भी जीत हासिल करने में असफल रही थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 11, 2024 • 01:45 PM

इस मुकाबले में पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम पहली पारी में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने के बाद भी मुकाबला हारी है। 

Trending

पाकिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद 149 ओवर में 556 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 150 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी। जिसमें हैरी ब्रूक ने 317 रन और जो रूट ने 262 रन की रिकॉर्ड पारी खेली। जिसकी बदौलत  इंग्लैंड ने पहली पारी में 267 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में 220 रनों पर ऑलआउट हो गई।  गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने कमाल दिखाया और मैच में सात विकेट अपने खाते में डाले। 

इसके अलावा 556 रन टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है, जिसे बनाने के बावजूद टीम को पारी से हार का सामना करना पड़ा है। 

बता दें कि इंग्लैंड ने दूसरी बार एशिया में कोई मुकाबला एक पारी से जीता है। इससे पहले 1976 में भारत के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली बार यह कमाल किया था। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर से मुल्तान में ही खेला जाएगा। 

Advertisement

Advertisement