Advertisement

MATCH REPORT: इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2019 में विजयी आगाज,साउथ अफ्रीका को 104 रनों से रौंदा

लंदन, 30 मई (CRICKETNMORE)| खिताब की सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर क्रिकेट के महाकुम्भ में उतरी इंग्लैंड ने गुरुवार को अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका को 104 रनों के विशाल अंतर से हराकर जीत के साथ

Advertisement
England Cricket Team
England Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 30, 2019 • 11:50 PM

लंदन, 30 मई (CRICKETNMORE)| खिताब की सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर क्रिकेट के महाकुम्भ में उतरी इंग्लैंड ने गुरुवार को अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका को 104 रनों के विशाल अंतर से हराकर जीत के साथ की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 30, 2019 • 11:50 PM

ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने बल्ले और गेंद दोनों से साउथ अफ्रीका पर अपना दबदबा दिखाया। बल्लेबाजी की दावत मिलने पर इंग्लैंड ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 311 रनों का मजबूत स्कोर टांगा और फिर साउथ अफ्रीका को 39.5 ओवरों में 207 रनों पर समेट लक्ष्य बचाने में भी सफल रही। 

Trending

इंग्लैंड को मजबूत स्कोर प्रदान करने में उसके बल्लेबाजों का संयुक्त प्रदर्शन काम आया। इंग्लैंड के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए जिनमें बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन ने 57, जेसन रॉय ने 54 और जोए रूट ने 51 रन बनाए। 

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका को हार के लिए मजबूर किया। अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए। लियाम प्लकंट और बेन स्टोक्स को दो-दो सफलताएं मिलीं। आदिल राशिद और मोइन अली को एक-एक विकेट मिला। 

Advertisement

Read More

Advertisement