ENG vs SA: Phil Salt की तूफानी पारी से इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को चखाया करारी हार का स्वाद, 146 रन (Image Source: AFP)
England vs South Africa, 2nd T20I Highlights: फिल सॉल्ट (Phil Salt) औऱ जोस बटलर (Jos Buttler) की तूफानी पारियों के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (12 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 146 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह इस फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर हो गई है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड की शुरूआत धमाकेदार रही और फिल सॉल्ट-जोस बटलर की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 126 रन की साझेदारी की। मेजबान टीम को पहला झटका बटलर के रूप में लगा, जिन्होंने 30 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और सात छक्के जड़े।